लुधियाना में एक व्यक्ति ने कर्ज चुकाने के लिए खुद के अपहरण का झूठा ड्रामा रचा। आरोपी ने खुद को किडनैप बताकर परिवार से 10 लाख की मांग की। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने कर्जा चुकाने के लिए ड्रामा रचा। जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम उपाध्याय दिल्ली में आईसीआई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है। डीसीपी रूपिंदर सिंह ने बताया कि शुभम 13 अप्रैल को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल मिलने लुधियाना आया था। वह उसी दिन रात को दिल्ली के लिए निकला। भाई-बहन को फोन कर किया गुमराह शुभम ने दिल्ली न पहुंचने पर अपने भाई-बहन को फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। उसने परिवार से 10 लाख रुपए की मांग की। परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना मोती नगर के एसएचओ अमृतपाल सिंह ने जांच की। जब पुलिस ने शुभम से संपर्क किया तो वह झूठी कहानियां बताने लगा। जांच में पता चला कि उसने कर्ज चुकाने के लिए यह पूरा ड्रामा रचा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। लोगों को देना था काफी पैसा डीसीपी ने बताया कि दरअसल शुभम ने लोगों का काफी पैसा कर्ज पे उठा रखा था और वह उसे बार-बार टार्चर कर रहे थे। जिस कारण ही उसने पुलिस व परिवार को झूठी कहानी बताई। शुभम उपाध्याय को काबू कर उसे जेल भेज दिया है।
Related Posts
ऑनलाइन कैब बुक कर बदमाशों ने छीनी कार:पहले दिल्ली से झज्जर लेकर आए, फिर वापस ले जाकर शाहपुर में गाड़ी लेकर फरार
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गाड़ी छीनने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन कैब बुक कर 4 युवकों ने वारदात…
वांगचुक की गिरफ्तारी पर AAP ने मोदी सरकार को घेरा:केजरीवाल बोले-देश में तानाशाही चरम पर; संजय सिंह ने कहा-जनांदोलन को कुचल रही सरकार
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए चल रहे आंदोलन का प्रतिनिधत्व कर रहे सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी…
राजस्थान में भारी बारिश से 16 की मौत:MP में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, UP में उद्घाटन से पहले 4 पुलों की सड़कें बहीं
राजस्थान में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हैं। प्रदेश में बरसात के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 24…