भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए संघर्ष विराम के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इस ट्रोलिंग को देखते हुए उन्होंने अपना X अकाउंट प्राइवेट कर दिया है। विक्रम मिसरी को लेकर हैदराबाद से AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि विक्रम मिसरी हमारे देश के लिए बिना रुके-थके काम करने वाले ईमानदार डिप्लोमैट हैं। ओवैसी ने यह भी कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे सिविल सर्वेंट सरकार के अधीन काम करते हैं। शासन और राजनीतिक लीडरशिप की ओर से लिए गए फैसले के लिए मिसरी को दोषी नहीं ठहराना चाहिए। एक दिन पहले ओवैसी ने कहा था कि युद्ध विराम हो या न हो, भारत को पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदारों का पीछा करना जारी रखना चाहिए। जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करता रहेगा, तब तक शांति नहीं हो सकती। ओवैसी X पर एक पोस्ट में कहा था कि युद्ध विराम की घोषणा किसी विदेशी राष्ट्रपति के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करनी चाहिए थी। ओवैसी ने यह भी कहा कि क्या अमेरिका यह गारंटी देता है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा। ओवैसी ने यह सवाल भी किए अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के परमाणु हथियार नष्ट करने पर सोचे औवेसी ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए खतरा है। किसी न किसी समय, दुनिया के नेताओं को यह तय करना होगा कि क्या इस देश को परमाणु हथियार रखने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं। इस देश में परमाणु हथियारों को नष्ट किया जाना चाहिए। दुर्भावना की पराकाष्ठा इतनी है कि उन्होंने श्रीनगर में हॉस्पिटल्स को निशाना बनाया। इस समय, हमें अपनी सेना के पीछे खड़ा होना चाहिए और पाकिस्तानी दुष्प्रचार को विफल करना चाहिए। IMF के 1 बिलियन डॉलर के लोन को बताया आतंकवादी फंड ओवैसी ने पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर का लोन देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह असल में आतंकवाद की फंडिंग कर रहा है। अमेरिका, जर्मनी और जापान इसके लिए कैसे तैयार हुए। वे ऑफिशियल भिखमंगे हैं। IMF पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी फंड दे रहा है। नेतृत्व को भूल जाइए, वे पाकिस्तान अर्थव्यवस्था चलाना भी नहीं जानते। वहां बैठे हैं और हमें बता रहे हैं कि इस्लाम क्या है, लेकिन आपके पास यहां की शांति को बिगाड़ने और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष पैदा करने के लिए केवल गलत नीतियां हैं। पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही सीजफायर तोड़ा भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ। 22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 5 जवान शहीद हो चुके हैं। 60 जवान पाकिस्तानी हमलों में घायल भी हुए हैं। वहीं, 17 आम नागरिकों की भी मौत हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Related Posts
मेरठ मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन का पहला VIDEO:जमीन के अंदर बेगमपुल तक दौड़ेगी ट्रेन, 30 सितबंर को PM हरी झंडी दिखाएंगे
मेरठ में 30 सितंबर से मेट्रो का संचालन शुरू होने की संभावना है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र…
वोटर वेरिफिकेशन, राहुल ने कहा- पिक्चर अभी बाकी है:एक नहीं, कई सीटों की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, ये नेशनल लेवल पर किया जा रहा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा, ‘केवल एक सीट नहीं बल्कि बहुत सी सीटें हैं, जहां वोटर लिस्ट…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राहुल बोले- महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग, अब बिहार में होगी; शिंदे का प्लेन उड़ाने से पायलट का इनकार; कश्मीर के लिए ट्रेन शुरू
नमस्कार, सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में… ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें……