मुंबई-गोवा हाईवे पर सोमवार रात को कार दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हो गई। तीन यात्री घायल हुए हैं। हादसा रायगढ़ के कोलाड गांव के निकट खंब में हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर का कार पर कंट्रोल खो देने की वजह से एक्सीडेंट हुआ। स्थानीय बचाव दल ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आज की अन्य बड़ी खबरें… भारतीय सेना खरीदेगी नागास्त्र-1, हाई प्रिसिजन टारगेटिंग सिस्टम, 2 मीटर तक करेगी सटीक वार भारतीय सेना ने सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) से 450 नागास्त्र-1आर लॉयटरिंग म्यूनिशन खरीदने का ऑर्डर दिया है। यह सिस्टम पूरी तरह से री-यूजेबल लॉन्चर के साथ आता है और इसकी लागत भी कम है। इसमें 360 डिग्री जिंबल कैमरा लगा है, जिसमें नाइट ऑपरेशन के लिए थर्मल कैमरा लगाने का विकल्प भी है। इस सिस्टम में वीडियो और टेलीमेट्री कम्युनिकेशन के लिए प्राइवेट एन्क्रिप्शन है और यह हाई प्रिसिजन टारगेटिंग सिस्टम से लैस है, जिसकी सटीकता 2 मीटर तक है। इसमें 80% से ज्यादा स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। इसकी टेस्टिंग लद्दाख और उत्तर प्रदेश के झांसी के पास बबीना में की जा चुकी है। भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का लंदन में 77 साल की उम्र में निधन; दिल की बीमारी से जूझ रहे थे भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोशी का सोमवार को लंदन में 77 साल की उम्र में निधन हो गया। दिलीप दिल की बीमारियों से जूझ रहे थे। वे कई दशक से लंदन में रह रहे थे। बाएं हाथ के गेंदबाज रहे दोशी ने 33 मैचों में 114 टेस्ट विकेट लिए, जिसमें 6 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। सांसद सीट पर लगे टैबलेट से अटेंडेंस लगा सकेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अब सांसद संसद भवन में अपनी तय सीट पर लगे टैबलेट के जरिए उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। यह सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। इससे वे उस दिन की कार्यसूची और संसदीय दस्तावेज भी देख सकेंगे। फिलहाल सांसद लोकसभा या राज्यसभा की लॉबी में रखे रजिस्टर में साइन करके उपस्थिति दर्ज करते हैं। मिजोरम, गोवा के बाद त्रिपुरा बना तीसरा पूर्ण साक्षर राज्य त्रिपुरा देश का तीसरा पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अगरतला में एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। इससे पहले, मिजोरम व गोवा ने राष्ट्रीय स्तर पर तय किए गए 95% साक्षरता मानक को पार किया है। केंद्र सरकार ने 2030 तक पूरे भारत को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा है।
Related Posts
भीड़ पर कंट्रोल- सोशल मीडिया से सड़क तक तैयारी:गृह मंत्रालय ने बनाई गाइडलाइन; भीड़ को रोकने, बांटने और घेरने के तरीके बताए
सरकार ने भीड़ पर नियंत्रण के नए दिशानिर्देश तैयार किए हैं। इनका फोकस विरोध प्रदर्शनों और बड़े आयोजनों पर है।…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:भारत बोला- पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे; 4 आतंकियों के घर उड़ाए; 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें
नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद हो रहे एक्शन से जुड़ी रही, भारत ने कहा…
भागवत बोले-75 की उम्र के बाद दूसरों को मौका मिले:शॉल ओढ़ाने पर समझें उम्र हुई; राउत ने कहा- मोदी 75 के हो रहे
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि 75 की उम्र होने के बाद दूसरों को भी अवसर देना चाहिए। जब…