श्री आनंदपुर साहिब से AAP सांसद मालविंदर सिंह कंग ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मांग की कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यूरोप, ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएं। उन्होंने कहा कि इन देशों में बड़ी संख्या में पंजाबी एनआरआई रहते हैं, जो अक्सर भारत आते-जाते रहते हैं। इसलिए सीधी उड़ानों की बहुत जरूरत है। सांसद कंग ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी शेयर की। मालविंदर सिंह कंग ने तीन प्रमुख बिंदु उठाए हैं- 1. “मैंने पंजाब के मोहाली स्थित शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की पुरजोर वकालत की। हमारे महान शहीद के नाम पर बने इस एयरपोर्ट में उत्तर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रवेश द्वार बनने की अपार क्षमता है।” 2.”मैंने केंद्रीय मंत्री से विशेष रूप से यूरोप, ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा जैसे प्रमुख देशों के लिए नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का आग्रह किया, क्योंकि ये वे क्षेत्र हैं जहां पंजाब एनआरआई बड़ी संख्या में बसा है।” 3. “अब समय आ गया है कि हम दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ कम करें और चंडीगढ़ को एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र के रूप में विकसित करें। मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करने और दुनियाभर में बसे पंजाबियों की दीर्घकालिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आगे आए।”
Related Posts
भारत की एयर स्ट्राइक से पाक एयरबेस पर बना गड्ढा:ओवैसी बोले- क्या शरीफ-मुनीर लीज वाला फाइटर प्लेन उतार पाएंगे; सोशल मीडिया पर लोग खुश
भारत ने पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस पर एयर स्ट्राइक की, जिसके बाद एयरबेस के रनवे पर एक बड़ा…
अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत समेत कई ट्रेनें घंटों लेट:प्लेटफॉर्म पर इंतजार में यात्री, रेलवे बोला-सुरक्षा के चलते धीमी गति से निकाल रहे
पंजाब में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अमृतसर की ओर से…
लोकसभा में विपक्ष का बिहार SIR पर हंगामा:कल तक के लिए स्थगित; शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा कल 11 बजे तक सस्पेंड
संसद के मानसून सत्र का सोमवार को 11वां दिन है। दोनों सदनों में सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू हुई।…