हरियाणा में स्कूल वैन-क्रेटा कार की टक्कर:20 मीटर तक घिसटी, फिर बीच रोड पर पलटी; ड्राइवर समेत 6 बच्चे घायल, एक बच्ची गंभीर

सोनीपत में शुक्रवार को तेज रफ्तार क्रेटा कार ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन पलट गई और करीब 20 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। इसमें सवार सभी स्टूडेंट और वैन ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ स्टूडेंट को शोल्डर और हेड में भी फ्रैक्चर बताया गया है। हादसा नरेला-सोनीपत मार्ग स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के सामने हुआ। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वैन को किसी तरह सीधा कर उसमें सवार स्टूडेंट और ड्राइवर को बाहर निकाला। उधर, आरोपी क्रेटा कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल स्टूडेंट को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही स्टूडेंट्स के परिजन भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एक बच्ची की हालत सीरियस है। पुलिस आरोपी कार ड्राइवर की तलाश कर रही है। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला.. हेड इंजरी की वजह से एक बच्ची की हालत सीरियस
घायलों में नरेला के गौतम कॉलोनी की रहने वाली 10 साल की आशवी के सिर में चोट लगी है। हेड इंजरी होने के चलते उसकी हालत सीरियस है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा गौतम नगर का ही अनिक (10) भी अस्पताल में एडमिट है। घायल मधुर की उम्र 16 साल है और 12वीं कक्षा की स्टूडेंट है। मधुर बरोटा में रहती है। इनके अलावा गौतम नगर निवासी आरव, नरेला निवासी नित्या (4) और जदित्या (9) साल भी घायल है। ड्राइवर विजय की पसलियां टूट गईं हैं। परिजनों ने निजी तौर पर लगवाई थी वैन
उधर, हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि यह वैन स्कूल की नहीं थी। परिजनों ने अपने बच्चों के लिए निजी तौर पर वैन लगवाई थी। सुबह करीब साढ़े 7 बजे वैन चालक दिल्ली के नरेला के गौतम नगर और सोनीपत के अकबरपुर बरोटा से बच्चों को लेकर चला था। जैसे ही उन्हें हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे। बताया कि गलती क्रेटा कार चालक की थी, जिसने अचानक यू-टर्न लिया था। उन्होंने कार चालक पर कार्रवाई की मांग की। सेक्टर 27 थाना पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि क्रेटा कार का नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *