जस्टिस वर्मा के खिलाफ लोकसभा में महाभियोग प्रस्ताव मंजूर:स्पीकर ने 3 सदस्यीय कमेटी बनाई; कहा- आरोप गंभीर, पद से हटाने की कार्रवाई जरूरी

कैश कांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ मंगलवार को लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। स्पीकर ने कहा, ‘मुझे रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत कुल 146 सदस्यों के हस्ताक्षर से प्रस्ताव मिला है।’ उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने की मांग है। स्पीकर ने जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का ऐलान किया। इसमें सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के 1-1 जज और 1 कानूनविद शामिल हैं। जांच समिति की रिपोर्ट आने तक यह महाभियोग प्रस्ताव लंबित रहेगा। स्पीकर बिरला ने कहा- तथ्य करप्शन की तरफ इशारा कर रहे पहले जानिए कैश कांड को… अब तक 6 बार लाया गया जज के खिलाफ महाभियोग भारत में आजादी के बाद से अभी तक किसी भी जज को महाभियोग (इम्पीचमेंट) के जरिए हटाया नहीं गया है। हालांकि, महाभियोग प्रस्ताव करीब छह बार लाया गया, लेकिन केवल दो मामलों तक अभियोग पर सार्थक बहस हो सकी, लेकिन कोई भी जज हटाया नहीं गया। ……………………………………………… जस्टिस वर्मा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… क्या जस्टिस वर्मा ने कॉल करके जले नोट ठिकाने लगाए; खुल गए सारे राज, 100 दिन बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से जले नोटों का ढेर मिले 100 दिन पूरे हो चुके हैं। 14 मार्च की रात करीब 11:30 बजे, फायर ब्रिगेड को जस्टिस वर्मा के ‘30 तुगलक क्रिसेंट’ बंगले के स्टोर रूम में आग की सूचना मिली। आग बुझाते हुए वहां अधजले नोटों की गड्डियां दिखीं। अगले दिन नोट गायब भी हो गए। इस मामले में कई तरह के सवाल उठे थे। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *