भारतीय सेना ने लद्दाख के कोंगमारुला क्षेत्र में 17,000 फीट की ऊंचाई से दो बीमार दक्षिण कोरियाई पर्वतारोहियों को बचाया। पर्वतारोहियों को चढ़ाई के दौरान गंभीर स्थिति में पाया गया। सेना ने रात के समय हेलीकॉप्टर से मेडिकल इमरजेंसी ऑपरेशन किया। दोनों पर्वतारोहियों को एयरलिफ्ट कर लेह के अस्पताल पहुंचाया गया। मेडिकल इलाज के दौरान एक पर्वतारोही की मौत हो गई। दूसरे का इलाज जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… कांग्रेस की मांग- प्राइवेट स्कूल-कॉलेज में SC-ST और OBC छात्रों को आरक्षण मिले, शीतकालीन सत्र में सरकार प्रस्ताव लाए कांग्रेस ने संसद के शीतकालीन सत्र में अनुच्छेद 15(5) को लागू करने के लिए कानून बनाने का प्रस्ताव लाने की मांग की है। जिससे निजी शैक्षणिक संस्थानों में SC, ST और OBC छात्रों को आरक्षण मिल सके। कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि निजी विश्वविद्यालयों में इन छात्रों कि संख्या बहुत कम है। सुप्रीम कोर्ट पहले आरक्षण से जुड़े इस अनुच्छेद को वैध ठहरा चुका है, लेकिन पिछले 11 सालों में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। सरकार को अब इस पर कानून बनाना चाहिए। JK सीएम बोले- ईद मिलाद की छुट्टी न बदलना, जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की सोची-समझी साजिश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रशासन पर ईद मिलाद की छुट्टी को चांद देखने की शर्त के अनुसार बदलने पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- सरकारी प्रेस से छपा कैलेंडर बिल्कुल साफ है, ‘चांद दिखने के आधार पर’, इसका मतलब है कि छुट्टी चांद दिखाई देने पर निर्भर करती है। गैर-निर्वाचित सरकार का जानबूझकर छुट्टी न बदलना असंवेदनशील है और जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया है। हैदराबाद में डेटिंग ऐप से ड्रग्स बेचने के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार, 15 लाख रुपए का सामान बरामद हैदराबाद पुलिस ने डेटिंग ऐप से ड्रग्स खरीदने और बेचने के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक डेटिंग ऐप पर ‘रॉकेट’ और ‘पिजन’ जैसे कोड का इस्तेमाल करते थे। आरोपियों ने ज्यादातर LGBTQ समुदाय के लोगों को ही ड्रग्स बेचे। गिरफ्तार दो मुख्य आरोपी बेंगलुरु से नाइजीरियन सप्लायर से MDMA ड्रग्स 10 हजार रुपए प्रति ग्राम में खरीदते थे और हैदराबाद में 15,000 रुपए प्रति ग्राम में बेचते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 100 ग्राम MDMA, 10 मोबाइल फोन और एक वजन मशीन जब्त की जिसकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। जमीयत उलमा ए हिंद के प्रमुख ने कहा – मैं मोहन भागवत से सहमत, हम बातचीत को तैयार मोहन भागवत के “हमें मुसलमानों को साथ लेकर चलना चाहिए” वाले बयान पर जमीयत उलमा के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने सहमति जताई। उन्होंने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं मुसलमानों और RSS के बीच बातचीत के लिए तैयार हूं। हमें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है। संवेदनशील धार्मिक मुद्दों पर जिस तरह से बीते दिनों मोहन भागवत ने अपनी बात कही, मैं उसका समर्थन करता हूं। उन्होंने यह भी बताया कि मेरे संगठन ने बीते दिनों RSS के साथ बातचीत के लिए एक प्रस्ताव लाया था। हमारे बीच कई सारे मतभेद हैं, पर बातचीत से आगे का रास्ता निकलेगा। दिल्ली में 26 से 28 अगस्त को हुए RSS शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने बताया कि भारत में इस्लाम का लंबा इतिहास रहा है। हमें साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा। पूरी खबर पढ़ें… ओडिशा सीएम माझी का विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका, खराब मौसम के कारण कोलकाता डायवर्ट ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को ले जा रहे विमान की शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में लैंडिंग नहीं हो पाई। इसके बाद विमान को कोलकाता डायवर्ट किया गया। राज्य के शहरी विकास मंत्री केसी महापात्र ने जानकारी दी। दिल्ली के पांच दिवसीय दौरे पर आए माझी को सुबह लगभग 9.45 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतरना था। माझी राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में शामिल होने वाले थे लेकिन कार्यक्रम को दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रसन्ना प्रधान ने कहा कि भारी बारिश के बीच विमान लगभग 21 मिनट तक एयरपोर्ट के ऊपर मंडराता रहा, जिसके बाद उसे कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। महिला का अश्लील वीडियो बना रहा था प्राइवेट एयरलाइन का पायलट, शिकायत के बाद गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट एयरलाइन के पायलट को महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला की शिकायत पर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहित प्रियदर्शी है जो उत्तर प्रदेश के आगरा के सिविल लाइन्स इलाके का रहने वाला है। क्या है पूरा मामला महिला ने शिकायत में बताया कि वह 30 अगस्त की रात करीब 10 बजे शनि बाजार में खरीदारी करने गई थी। तभी उसने देखा कि आरोपी स्पाई कैमरा से आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। आरोपी के पास लाइटर जैसा दिखने वाला कैमरा था। पुलिस ने बताया- आरोपी ने गुनाह कबूला पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसने गुनाह कबूल कर लिया। उसके पास से लाइटर जैसा दिखने वाला स्पाई कैमरा मिला है। आरोपी ने बताया कि वह अक्सर वीडियो बनाता रहता था। महाराष्ट्र के ठाणे में महिला ने बहन के घर से ₹24.42 लाख का सामान चुराया, गिरफ्तार महाराष्ट्र के ठाणे में बहन के चोरी करने वाली महिला (29) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 8 घंटे के भीतर चोरी की गुत्थी सुलझाई गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला मुंब्रा इलाके में रहने वाली अपनी बहन के घर आई थी। उसने यहां चोरी की। बाद में मनगढ़ंत कहानी बनाई। उसका फोन ट्रैक किया गया, मौके पर लगे CCTV चेक किए गए। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। महिला से चोरी किया सामान और कैश बरामद हुआ है। मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज, लिखा- 34 गाड़ियों में बम लगाए, 1 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है अनंत चतुर्दशी से पहले मुंबई पुलिस को ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली है। मैसेज में दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में बम लगाए गए हैं, 400 किलो RDX से 1 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है। मैसेज में दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं। मुंबई पुलिस ने बताया कि वे हाई अलर्ट पर हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। केंद्रीय मंत्री बोले- पश्चिम बंगाल विधानसभा में असंसदीय भाषा का प्रयोग लोकतंत्र की हत्या केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कथित असंसदीय भाषा के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार द्वारा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के निलंबन को भी लोकतंत्र के खिलाफ बताया। शेखावत ने कहा- आज पूरे देश ने बंगाल विधानसभा की तस्वीर देखी, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को बिना किसी कारण निलंबित किया गया। जब राज्य की मुख्यमंत्री सदन में खड़ी होकर असंसदीय भाषा का प्रयोग करती हैं और नारे लगाती हैं, तो यह लोकतंत्र की हत्या का उदाहरण है। सोनिया गांधी के खिलाफ याचिका दायर, दावा- वोटर लिस्ट में नाम 1980 में शामिल हुआ, जबकि नागरिकता 1983 में मिली कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि उनका नाम 1980 में वोटर लिस्ट में शामिल किया गया। जबकि भारतीय नागरिकता 1983 में मिली। याचिकाकर्ता ने इसे जालसाजी बताया है और जांच की मांग की है। गेमिंग एक्ट: कंपनियों ने तीन हाईकोर्ट में चुनौती दी, सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली तीन याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की है। ये याचिकाएं फिलहाल मध्य प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली के हाईकोर्ट में लंबित हैं। CJI गवई की बेंच में केंद्र की ओर से 4 सितंबर को पेश की गई ट्रांसफर याचिका पर 8 सितंबर को सुनवाई होगी। सरकार का तर्क है कि इस मामले में विरोधाभासी फैसलों से बचने के लिए सभी याचिकाओं की सुनवाई एक साथ सुप्रीम कोर्ट या किसी एक हाईकोर्ट में होना जरूरी है। रियल-मनी गेम्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को 22 अगस्त को संसद की मंजूरी मिली थी। इसके बाद कई कंपनियों ने अपने पैसों वाले गेम्स बंद कर दिए। कई बड़ी कंपनियों ने कानून को चुनौती नहीं देने का फैसला किया है। गणेश मूर्तियों में पीओपी, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार से प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनी मूर्तियों से जुड़ी याचिका पर जवाब मांगा है। याचिका में हाईकोर्ट के 9 जून और 24 जुलाई के आदेशों को चुनौती दी गई है। 24 जुलाई के आदेश में पीओपी से मूर्तियां बनाने और उन्हें जल स्रोतों में विसर्जित करने पर रोक वाली राज्य की मूर्ति विसर्जन नीति को मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही पीओपी मूर्तियों की अधिकतम ऊंचाई बढ़ाकर 6 फीट कर दी गई है।
Related Posts
हिसार में टीचर से 14 लाख ठगे:दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार, ट्रेडिंग में निवेश का दिया था झांसा
हिसार साइबर पुलिस ने टीचर से 14 लाख की ठगने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिल्ली के उत्तम…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:म्यांमार-थाईलैंड में 150 से ज्यादा लोगों की मौत; केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन; रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज अनिवार्य नहीं
नमस्कार, कल की बड़ी खबर म्यांमार में आए भूकंप की रही, जिसका असर भारत समेत 5 देशों में देखा गया।…
IPS पराग जैन RAW चीफ बने:1 जुलाई से चार्ज संभालेंगे, दो साल का कार्यकाल रहेगा; एविएशन रिसर्च सेंटर के प्रमुख भी हैं
पंजाब कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर व ऑपरेशन सिंदूर के रणनीतिकारों में से एक पराग जैन खुफिया…