दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान, महासचिव कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव दीपिका झा और परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से जनसेवा सदन में मुलाकात की। सीएम ने इस मुलाकात को बेहद आत्मीय क्षण बताते हुए कहा – “DUSU की अध्यक्षता मेरी यात्रा का ऐसा अध्याय रही है जिसने सेवा और समर्पण की दिशा तय की। उन्होंने कहा कि इन युवाओं में वही ऊर्जा और समर्पण दिख रहा है, जो मेरी जनसेवा की निरंतर प्रेरणा बना हुआ है।” उन्होंने इस जीत को विद्यार्थी परिषद की दशकों पुरानी परंपरा और संघर्ष का जीवंत प्रतीक बताया, जो ‘ज्ञान, शील और एकता’ के मंत्र पर आधारित है। इस जीत ने पुरानी यादें ताजा की। उन्होंने DUSU में अपने कार्यकाल को सेवा का मार्गदर्शक बताया। जीत से ABVP कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल उन्होंने कहा कि यह मुलाकात और वक्तव्य दिल्ली के युवाओं की नई सोच, छात्र राजनीति की बड़ी उपलब्धि और एकजुट होकर विकसित दिल्ली के सपने को साकार करने का आह्वान बनकर सामने आए। इस जीत से ABVP कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और वे छात्रों के मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। DUSU छात्र राजनीति का एक महत्वपूर्ण मंच मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि DUSU छात्र राजनीति का एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां युवा नेता देश और समाज के लिए अपनी आवाज उठाते हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनसे छात्रों के हितों के लिए काम करने का आह्वान किया। छात्रसंघ कार्यालय का किया उद्घाटन नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करते हुए भावुक शब्दों में कहा – “आज जब मैं DUSU कार्यालय का उद्घाटन कर रहा हूं तो मेरा हृदय कृतज्ञता से भरा हुआ है। यह ऐतिहासिक जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि हर उस छात्र की जीत है, जिसने मुझ पर विश्वास जताया। उन्होंने यह भी कहा – “मुझे दिल्ली की मुख्यमंत्री से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उनका आशीर्वाद लेने का शुभ अवसर मिला।”
Related Posts
सुप्रीम कोर्ट बोला- बिटकॉइन ट्रेड हवाला की तरह अवैध कारोबार:यह अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकता है, सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर स्पष्ट नीति क्यों नहीं बनाती
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बिटकॉइन ट्रेड को हवाला कारोबार की तरह ही अवैध व्यापार करार दिया। जस्टिस सूर्यकांत और…
भारत में रूसी महिला बच्चे के साथ लापता:केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- नेपाल और शारजाह के रास्ते अवैध तरीके से रूस भागी महिला
केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भारतीय पति के साथ बच्चे की कस्टडी विवाद में फंसी…
आतंकी तहव्वुर की ज्यूडिशियल कस्टडी 13 अगस्त तक बढ़ी:NIA ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल की; राणा 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमांइड है
दिल्ली की NIA कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की ज्यूडिशियल कस्टडी 13 अगस्त तक बढ़ा दी…