नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद नई दिल्ली में भारत सरकार के सड़क यातायात और हाईवे मंत्रालय पहुंचे। जहां उन्होंने सचिव वी उमाशंकर आईएएस से बैठक कर कई मांगों को उठाया। इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने एक पत्र सौंपा,जिसमें 4 मुख्य मांगें दर्ज थी। इससे पहले विधायक पहले भी इन मांगों को लेकर बैठक कर चुके है। विधायक आफताब अहमद ने बताया कि बैठक काफी सकारात्मक रही और पूरी उम्मीद है कि नतीजे भी अच्छे होंगे। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बैठक से नूंह जिले में सड़क यातायात को गति मिलने की उम्मीद है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कट देने मांग विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर उजीना में सिर्फ एक तरफ कट है, जबकि मरोड़ा में होडल बड़कली रोड पर कोई कट नहीं है। विधायक आफताब अहमद ने मांग उठाई कि उजीना में दोनों तरफ कट व मरोड़ा में भी दोनों साइड कट दिए जाएं, ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके। विधायक आफताब अहमद का कहना है कि उजीना में अलवर से उतरने और चढ़ने के लिए कट है, लेकिन दिल्ली से उतरने और दिल्ली की तरफ जाने के लिए कोई कट नहीं है। जिससे स्थानीय लोगों को विशेष फायदा नहीं हो रहा जो होना चाहिए। नूंह शहर में बाईपास बनाने की मांग वहीं विधायक आफताब अहमद ने नूंह शहर में बाईपास बनाने की मांग उठाई और कहा कि अत्यधिक ट्रैफिक से अब दिन प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है ,जिससे घंटों घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है, इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा विधायक आफताब अहमद ने भादस और मालब में बाईपास बनाने की मांगों को लेकर पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए, ताकि नूंह जिले सहित राजस्थान या आगे जाने आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में 248 A राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली मुंबई वडोदरा डीवीएम एक्सप्रेस वे के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
Related Posts
DUSU प्रेसिडेंट आर्यन RSS की ड्रेस में ट्रोल हुए:बहादुरगढ़ में यूजर्स ने लिखा-क्रांतिकारी लोग नकली जाट घोषित करेंगे; मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स के संकेत
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) के प्रेसिडेंट बहादुरगढ़ निवासी आर्यन मान की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पारंपरिक ड्रेस गणवेश में…
अभय चौटाला के फॉर्म हाउस में रहेंगे जगदीप धनखड़:इस्तीफे के 42 दिन बाद उपराष्ट्रपति आवास खाली किया; विपक्ष ने हाउस अरेस्ट बताया था
देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के दिल्ली के छतरपुर…
डीटीपी की मोजमाबाद व किड़ावली में बड़ी कार्रवाई:बीस एकड़ में अवैध रूप से बने रसूखदारों के 12 आलीशान फार्म हाउस जमींदोज, कई की बाउंड्रीवाल धराशायी
डीटीपी इंफोर्समेंट ने बुधवार को मोजमाबाद और किड़ावली गांव में 20 एकड़ में अवैध रूप से बनाए गए आलीशान फार्म…