भीम सेना प्रमुख ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ की शिकायत:गुरुग्राम में बोले-चीफ जस्टिस पर अपमानजनक टिप्पणियां की, संविधान का अपमान बर्दाश्त नहीं

गुरुग्राम के रहने वाले भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर ने धार्मिक प्रचारक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ दिल्ली संसद मार्ग थाने में शिकायत दी है। अपनी शिकायत में उन्होंने चीफ जस्टिस बीआर गवई के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने और जान से मारने की धमकी देने के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुग्राम में सतपाल तंवर ने कहा कि भारत के चीफ जस्टिस को लेकर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ टिप्पणी करना न केवल न्यायपालिका का अपमान है, बल्कि देशद्रोह, सांप्रदायिक दंगे भड़काने, समुदायों में नफरत फैलाने और देशद्रोह का हिस्सा है। सोशल मीडिया वीडियो और पोस्ट में सीजेआई का अपमान किया उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि अनिरुद्धाचार्य ने अपने सोशल मीडिया वीडियो और पोस्ट के जरिए सीजेआई गवई को निशाना बनाया है। उन्होंने एक एससी समुदाय के जज के खिलाफ भेदभावपूर्ण फैसलों का आरोप लगाते हुए न्याय व्यवस्था को बदनाम करने और जान से मारने की साजिश है। एफआईआर दर्ज करने की मांग की उन्होंने कहा कि यह न केवल संविधान का उल्लंघन है, बल्कि समाज में तनाव पैदा कर दंगे भड़काने का प्रयास भी है। उन्होंने इस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सतपाल तंवर ने दावा किया कि अनिरुद्धाचार्य के वीडियो (यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर उपलब्ध सबूत के तौर पर पेश किए जाएंगे। जहां वे 21 से 28 सितंबर तक के लाइव सेशन में जजों को भेदभावी बताते नजर आते हैं और छाती चीर कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। राष्ट्रपति को भेजी शिकायत उन्होंने शिकायत की प्रति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी भेजी है। उनका कहना है कि अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन यह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को टारगेट करने वाला दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर हैश टैग भीम सेना प्रमुखने कहा कि हम किसी भी कीमत पर दलितों और वंचितों के अधिकारों की रक्षा करेंगे। उनके संगठन ने सोशल मीडिया पर #JusticeForCJI और #StopHateAgainstDalits कैंपेन शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *