किसी भी फूड-ड्रिंकिंग प्रोडक्ट पर अब ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट (ORS) का लेबल लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी जरूरी होगी। केंद्र सरकार की खाद्य सुरक्षा संस्था (FSSAI) ने गुरुवार को यह आदेश जारी किए। कहा कि जिन कंपननियों के पास WHO की मंजूरी नहीं है, वे अपने प्रोडक्ट्स से ORS लेबल हटा लें। दरअसल, ड्रिंक कंपनियां बच्चों के मीठे पेय पदार्थों को ORS के नाम से बेच रही थीं, जिससे लोग गुमराह हो रहे थे। जिन ड्रिंक्स में शुगर ज्यादा होती है, वे बच्चों के डायरिया को और खराब कर सकती हैं। इसे लेकर FSSAI को शिकायत मिली थीं। हैदराबाद की बच्चों की डॉक्टर डॉ. शिवरंजनी संतोष ने इसके लिए 8 साल लड़ाई लड़ी। सरकारी संस्थाओं से लेकर हाईकोर्ट तक में अपील की। उनका मकसद था कि गलत मार्केटिंग रोककर असली ORS को पहचाना जाए, ताकि बच्चों को मीठे पेयों से नुकसान न पहुंचे। यूनिसेफ के मुताबिक, ORS एक ऐसा घोल होता है जिसमें चीनी और नमक का सही मिश्रण होता है। इसे साफ पानी में घोलकर पीने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है। डॉ. शिवरंजनी ने CDSCO, FSSAI में शिकायत की, कोर्ट का दरवाजा खटखटाया अभी क्या हो रहा था? केंद्र सरकार के 2022 और 2024 के आदेश में कंपनियों को अपने प्रोडक्ट में ORS शब्द जोड़ने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद कुछ फ्रूट ड्रिंक, नॉन-कार्बोनेटेड या रेडी-टू-ड्रिंक पेय पदार्थ ORS का लेबल लगाने लगे थे। हालांकि, तब शर्त रखी गई थी कि उस प्रोडक्ट पर साफ लिखना होगा कि उत्पाद WHO द्वारा अनुशंसित ORS फार्मूला नहीं है। अब FSSAI ने इन पुराने आदेशों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। सरकार ने कहा कि इससे फर्जी ORS उत्पादों पर लगाम लगेगी और ग्राहकों को असली, सुरक्षित और WHO मानक वाले ORS प्रोडक्ट ही मिलेंगे। इससे सेहत सुरक्षा को मजबूत करने में मदद मिलेगी। ORS क्या होता है यूनिसेफ के मुताबिक, ORS एक ऐसा घोल होता है जिसमें चीनी और नमक का सही मिश्रण होता है। इसे साफ पानी में घोलकर पीने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है। यह दवा डायरिया, उल्टी, या हीट स्ट्रोक जैसी स्थितियों में डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) से बचाने का सबसे कारगर तरीका है। डॉक्टरों के अनुसार, ORS का प्रयोग सिर्फ चिकित्सक की सलाह पर ही करना चाहिए, क्योंकि गलत उपयोग से नमक की अधिकता (सॉल्ट टॉक्सिसिटी) हो सकती है। ————————————– ये खबर भी पढ़ें… बाजार में बिक रहा नकली ORS सेहत के लिए बेहद खतरनाक, WHO फॉर्मूला वाला ही है असली ORS डिहाइड्रेशन एक गंभीर समस्या बन जाती है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों में यह परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है। डिहाइड्रेशन के कारण डायरिया, उल्टी, थकावट और कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ORS) को सबसे प्रभावी उपाय मानते हैं। पूरी खबर पढ़ें…
Related Posts
देश में कोरोना के 1010 एक्टिव केस, अबतक 9 मौतें:केरल में सबसे ज्यादा 430 मरीज; भारत में कोविड के 4 नए वैरिएंट मिले
भारत में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 1010 हो गई है। देश…
IPS पराग जैन RAW चीफ बने:1 जुलाई से चार्ज संभालेंगे, दो साल का कार्यकाल रहेगा; एविएशन रिसर्च सेंटर के प्रमुख भी हैं
पंजाब कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर व ऑपरेशन सिंदूर के रणनीतिकारों में से एक पराग जैन खुफिया…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:भारत ने PAK से आयात रोका; जंग में बस 4 दिन टिकेगा पाकिस्तान; बॉर्डर पर पाक रेंजर्स पकड़ा गया; और बहुत कुछ
नमस्कार, कल की बड़ी खबर भारत के पाकिस्तान से जुड़े दो सख्त फैसलों की रही। वहीं CRPF ने पाकिस्तानी महिला…