भास्कर अपडेट्स:दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो प्लेन में पैसेंजर के पावर बैंक में आग लगी,सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित

रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर दीमापुर जाने वाले इंडिगो विमान में एक यात्री के पावर बैंक में आग लग गई। केबिन क्रू ने आग बुझा दी। इंडिगो ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट 6E 2107 में सीट के पीछे की जेब में रखे पैसेंजर के निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में मामूली आग लगी थी। घटना के समय विमान एयरपोर्ट पर टैक्सी कर रहा था। आज की अन्य बड़ी खबरें… दिल्ली-NCR में प्रदूषण बढ़ने से GRAP की स्टेज-2 लागू, लकड़ी-कोयला जलाने और डीजल जनरेटर जैसी चीजों पर बैन दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी बहुत खराब होने पर GRAP के स्टेज-2 को रविवार शाम से लागू कर दिया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने तुरंत प्रभाव से इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।​ इस स्टेज में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक रहेगी। होटलों, रेस्तरां और खुले ढाबों में तंदूर पर भी पाबंदी रहेगी। डीजल जनरेटर सेट का उपयोग भी बंद रहेगा।​ 19 अक्टूबर को AQI 302 पहुंचने से इसे लागू करने का फैसला लिया गया है। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) प्रदूषण रोकने का इमरजेंसी प्लान है। CAQM ने मौसम विभाग और IMD की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया है। दिवाली और फसल अवशेष जलाने की वजह से आने वाले दिनों में हवा और खराब होने का अनुमान था। सऊदी की फ्लाइट की तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग, पैसेंजर की अचानक तबीयत बिगड़ी थी सऊदी के एक विमान की रविवार (19 अक्टूबर) को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी, क्योंकि विमान में एक यात्री बेहोश हो गया था। फ्लाइट 821 इंडोनेशिया के जकार्ता से सऊदी अरब के मदीना जा रही थी। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट ने तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संपर्क किया, जहां इमरजेंसी लैंडिंग और मेडिकल हेल्प के लिए इंतजाम किए गए। प्लेन शाम करीब 6:30 बजे उतरा। पेशेंट एक इंडोनेशियाई नागरिक था और सीने में दर्द के चलते बेहोश हो गया था। अधिकारियों ने उसे तुरंत अनंतपुरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। कर्नाटक के मांड्या में 3 बसें आपस में टकराईं, एक की मौत, 10 घायल कर्नाटक के मंड्या जिले के बछनाहल्ली के पास रविवार को तीन सरकारी बसें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।​ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मालवली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मालवली थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पहली बस के अचानक ब्रेक लगने से पीछे की बसें एक दूसरे से टकरा गईं। तमिलनाडु में घर में पटाखे बनाने के दौरान धमाका, 4 की मौत तमिलनाडु के चेन्नई के पास आवादी में थंडुराई इलाके के विवासया स्ट्रीट पर एक घर में रविवार दोपहर घर में बनाए जा रहे पटाखों में धमाका हो गया। धमाके में घर में मौजूद चार लोगों की मौत हो गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि घर का एक हिस्सा गिर गया। ​ पुलिस और दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर दो शव बरामद किए हैं। बाकी दो शवों को मलबे से निकालने का काम चल रहा है। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। 20-23 अक्टूबर तक बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में मनाया जाएगा दीपोत्सव दिवाली के मौके पर श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ धामों में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने पुजारियों और हक-हकूकधारियों के सहयोग से 20 से 23 अक्टूबर तक दीपोत्सव मनाने का ऐलान किया है। केदारनाथ धाम में मंदिर पुजारियों के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जाएगा। 2024 में केदारनाथ को 10 क्विंटल और बद्रीनाथ को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।​ बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है जबकि केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग है। राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा पकड़ा गया, इटली की पिस्टल बरामद राजस्थान की कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संजय जाट को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पनियाला थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा।तलाशी के दौरान उसके पास से एक विदेशी पिस्टल (ब्रेटा मेड इन इटली) और छह जिंदा कारतूस और दो मैगजीन मिलीं। पढ़ें पूरी खबर… विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ करने की मांग की, संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा को पत्र लिखा विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रविवार को दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ करने की मांग की। संगठन का कहना है कि इससे राजधानी का प्राचीन इतिहास और संस्कृति से जुड़ाव मजबूत होगा। VHP की दिल्ली इकाई ने दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा को एक पत्र लिखा है। इसमें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम इंद्रप्रस्थ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली रेलवे स्टेशन को इंद्रप्रस्थ रेलवे स्टेशन और शाहजहानाबाद विकास बोर्ड को इंद्रप्रस्थ विकास बोर्ड करने की भी मांग की गई है। महाभारत काल में दिल्ली को इंद्रप्रस्थ के नाम से जाना जाता था। VHP का मानना है कि वर्तमान नाम दिल्ली आधुनिक काल का है, जबकि इंद्रप्रस्थ प्राचीन गौरव को दर्शाता है। नासिक रोड के पास कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे 3 लोग, 2 की मौत; मुंबई से रक्सौल छठ पूजा के लिए जा रहे थे मुंबई से बिहार के रक्सौल जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से तीन युवक गिर गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। उसका जिला सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है। हादसा नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर रात हुआ है। मणिपुर में सुरक्षाबलों ने महिला उग्रवादी को पकड़ा, जबरन वसूली करती थी मणिपुर में एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन की एक महिला और दो अन्य को जबरन वसूली में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों ने शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले के पिशुम ओइनम इलाके से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के एक सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया।
पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि उसकी पहचान मीकम बसंतरानी देवी (42) के रूप में हुई है। औरंगाबाद रेलवे स्टेशन अब छत्रपति संभाजीनगर महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। राज्य सरकार ने 15 अक्टूबर को इससे संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया। यह बदलाव तत्कालीन एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा औरंगाबाद शहर का नाम बदले जाने के तीन साल बाद किया गया है। लद्दाख मोबाइल इंटरनेट फिर बंद, लेह में शांति मार्च रोका, प्रमुख नेताओं को नजरबंद किया गया लेह-लद्दाख को राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत शनिवार को लेह और कारगिल में प्रशासन ने सख्ती बरती। कई स्थानीय नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। लेह में शांति मार्च को रोक दिया गया। जबकि कारगिल में शांति से जुलूस निकाला गया। स्थानीय नेताओं के शांति मार्च और मौन प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने बीएनएस की धारा 163 को फिर से लागू कर दिया। मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया। 24 सितंबर के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चार लोगों और उसी दिन घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए शांति मार्च निकालने का आह्वान किया गया था।मुख्य सचिव पवन कोतवाल ने कहा कि किसी को भी किसी भी सभा का आयोजन करने या उसमें भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग से भाजपा सांसद के काफिले पर हमला पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद राजू बिस्ता ने शनिवार शाम दावा किया कि सुखिया पोखरी के पास मसधुरा इलाके में उनके काफिले पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि बदमाशों ने उन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पत्थर उनके पीछे की गाड़ी पर लगा, जिसमें सहायक संजीव लामा सवार थे। बीजेपी ने जोरबंगलो थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।​ सांसद बिस्ता ने इसे संदिग्ध बताया क्योंकि केंद्र सरकार ने गोरखा क्षेत्र के लिए वार्ताकार नियुक्त किया था। उन्होंने कहा कि यह शांति भंग करने की साजिश है, लेकिन वे डरने वाले नहीं, बल्कि हौसला बढ़ेगा। कोई घायल नहीं हुआ, सिर्फ गाड़ी का शीशा टूटा। पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसू PTI को बताया कि पत्थर सहायक वाली गाड़ी पर लगा, जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *