दिल्ली में AQI लेवल 400 पार, अस्थमा-एलर्जी के मरीज बढ़े:डॉक्टर्स की सलाह- मास्क लगाकर निकलें; आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मोंथा को लेकर हाई अलर्ट

दीवाली के बाद से दिल्ली-NCR की हवा में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में AQI लेवल 412 दर्ज किया गया। जिससे प्रदूषण गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया है। कई इलाकों में हवा की क्वालिटी खराब है। इसलिए जनपथ रोड पर पार्टिकुलेट मैटर के हाईलेवल से निपटने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। दिवाली के बाद केवल दो दिनों के भीतर सांस लेने में कठिनाई, अस्थमा के दौरे और एलर्जिक ब्रोंकाइटिस के रोगियों में लगभग 30% की बढ़ोतरी देखी गई है। डॉक्टरों ने मास्क लगाने की सलाह दी है। उधर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनता नजर आ रहा है। 27 अक्टूबर को इसके चक्रवात में तब्दील होने की संभावना है। तूफान का नाम मोन्था रखा जा सकता है, जो थाईलैंड ने दिया है। जिसका अर्थ है सुगंधित फूल या सुंदर फूल। 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा IMD का कहना है बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र तूफान में बदल जाएगा, जिसमें 110 kmph की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इससे आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, ओडिशा और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है। इधर, हिमाचल के लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान गिरकर माइनस 2°C तक पहुंच गया। हालांकि अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। मैदानी राज्यों में से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट जारी है। शनिवार सुबह UP के वाराणसी में गंगा के घाटों के पास धुंध की मोटी परत छाई रही। मौसम और प्रदूषण की तस्वीरें… तमिलनाडु में अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट दबाव के कारण तमिलनाडु के कुड्डालोर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन में 35 से 45 kmph की रफ्तार से हवा चल सकती है। मछुआरों को 25 से 27 अक्टूबर, 2025 के बीच समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। कल भी तेज बारिश के कारण मदुरै में कई जगह जलभराव हुआ। पूर्वोत्तर मानसून के सक्रिय रहने के साथ, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है। केरल में भारी बारिश जारी केरल के कुछ हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश जारी रही, जिससे पलक्कड़, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के बांधों का जलस्तर बढ़ गया। बारिश के कारण तिरुवनंतपुरम जिले के ग्रामीण इलाकों में भी भूस्खलन हुआ, जिससे घरों को नुकसान पहुंचा। पलक्कड़ के वालयार, मालमपुझा, मूलथारा और चुलियार बांधों में जलस्तर अपनी अधिकतम भंडारण क्षमता के करीब पहुंच गया, जिससे अधिकारियों को कई सेंटीमीटर शटर खोलने पड़े। ——————– मौसम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… भोपाल, शाजापुर-पांढुर्णा में बारिश, कई जिलों में बादल छाए:डिप्रेशन की वजह से आज आंधी-बारिश का अलर्ट; एमपी का आधा हिस्सा भीगेगा पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन (अवदाब) एक्टिव है। जिसका असर आने वाले 4 दिन तक मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के आधे हिस्से में कहीं-कहीं आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें… 18 साल बाद सैंथल सागर बांध हुआ ओवरफ्लो:सांवा नदी की रपट पर आया पानी आंधी पंचायत समिति क्षेत्र के नाभावाला गांव में सैंथल सागर बांध से निकलने वाली सांवा नदी की रपट पर करीब एक माह से पानी बह रहा है। 18 साल बाद चली यह चादर अब स्थानीय युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *