तूफान मोन्था का असर खत्म, अब बारिश नहीं ठंड बढ़ेगी:राजस्थान-MP में बारिश संभव; दिल्ली में हवा में सांस लेना मुश्किल, AQI लेवल 400 पार

मोन्था तूफान का असर लगभग खत्म हो गया है। इसके रूट में आने वाले राज्यों में अब बारिश नहीं होगी। हालांकि राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हिमाचल में बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक पहाड़ी राज्यों और मैदानी इलाकों में अगले 3-4 दिन में तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड बढ़ेगी। हिमाचल में 4 और 5 नवंबर को बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। तीन नवंबर की रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। फिलहाल कुकुमसेरी में तापमान माइनस 1.2° और ताबो में माइनस 0.8° चल रहा है। इधर, राजधानी दिल्ली और NCR के कई इलाकों में प्रदूषण गंभीर होता जा रहा है। रविवार को हवा क्वालिटी और बिगड़ गई। AIIMS और आसपास के इलाकों में AQI लेवल 420 तक पहुंच गया है। देशभर से मौसम की तस्वीरें… दिल्ली में बीएस-3 वाहनों की एंट्री बंद दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए सीएक्यूएम के आदेश को लागू करते हुए दिल्ली सरकार ने शनिवार को बीएस-3 और उससे पुराने मानक वाले सभी ट्रांसपोर्ट व कमर्शियल वाहनों ट्रक, टेम्पो, लोडर आदि डीजल चालित वाहनों को दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दिया है। अब दिल्ली में बीएस-4 व बीएस-6 मानक के कमर्शियल मालवाहक, सीएनजी, एलएनजी और ईवी वाहनें ही प्रवेश कर सकेंगे। पुराने बीएस-3 और उससे नीचे के डीजल या पेट्रोल वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। राज्यों से मौसम की खबरें… गुजरात: भारी बारिश के चलते गिरनार की लीली परिक्रमा रद्द गुजरात के सौराष्ट्र में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित जूनागढ़ जिला प्रभावित है। इसके चलते जूनागढ़ में हर साल एकादशी के बाद होने गिरनार की लीली परिक्रमा रद्द कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट रूप से हरी झंडी मिलने तक परिक्रमा मार्ग पर प्रवेश न करने की अपील की है, और सुरक्षा कारणों से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को परिक्रमा में न आने के लिए कहा गया है। गिरनार की लीली परिक्रमा 2 से 6 नवंबर तक प्रस्तावित थी। यह परिक्रमा भजन, भक्ति और भोजन का संगम है। हर वर्ष देश भर से आए लोग इस परिक्रमा में शामिल होते हैं। राजस्थान: 17 जिलों में बारिश की चेतावनी, कल से बदलेगा मौसम अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम शनिवार को कमजोर हो गया। इससे बारिश का दौर लगभग थम गया।बारिश का दौर 3 नंवबर से फिर शुरू होगा। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, जिसके कारण 3-4 नवंबर को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में मौसम बदलेगा। 3 नवंबर को 17 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… मध्यप्रदेश: अगले 3 दिन हल्की बारिश, फिर ठंड बढ़ेगी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की तरफ दो लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) सिस्टम एक्टिव है, लेकिन प्रदेश में इनका असर कम रहेगा। अगले 3 दिन तक इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश होगी। रविवार को इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में बादल छाए रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर… पंजाब: रात के तापमान में गिरावट, ठंड बढ़ेगी:4 नवंबर से एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस पंजाब में रात के तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। 4 नवंबर को नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसके बाद पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश की संभावना हैं। पंजाब में भी इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर होगा और हिमाचल से सटे जिलों में बारिश हो सकती है। लेकिन, इससे प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही। पढ़ें पूरी खबर… उत्तर प्रदेश: खेत में फसलें सड़ रहीं, गड्‌ढे में डूबकर 2 बहनों की मौत यूपी में तीन दिन के बाद बारिश तो थम गई है, लेकिन धान की फसलें अभी भी डूबी हैं। कहीं पक कर कटने को तैयार धान की फसल गिर गई है। कहीं कटी फसल खेत में तैर रही है। अब ये धान सड़ रहे हैं। बारिश के बाद खेतों में फिर से अत्यधिक नमी आ गई है, जिसके कारण नई बुआई में देरी होगी। फसल देर से तैयार होगी और कीट-रोगों का खतरा बढ़ जाएगा। उधर, बुलंदशहर में बारिश के बाद गड्‌ढे में भरे पानी में डूबकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर… छत्तीसगढ़: आज से ठंड बढ़ेगी, रात को पारा 2-3 डिग्री तक गिरेगा छत्तीसगढ़ में बारिश लगभग थम गई है। कुछेक जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में शुष्क और ठंडी हवा का प्रभाव बढ़ेगा। इससे रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। ​​​​​​​पढ़ें पूरी खबर… झारखंड: 5 डिग्री तक गिरेगा पारा, अचानक बढ़ेगी ठंड प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव शुरू हो गया है। बादल छंटने लगे हैं। सोमवार से आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा। इसके साथ ही रात का पारा गिरने लगेगा। अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे ठंड अचानक बढ़ेगी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *