सोनीपत में मोबाइल चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार:दिल्ली के रहने वाले हैं; ट्रक के केबिन में घुस कर चुराए थे, जेल भेजे

सोनीपत पुलिस ने ट्रक के कैबिन से मोबाइल फोन चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। दिल्ली के चार युवक निकले चोरी के आरोपी थाना HSIIDC बड़ी सोनीपत पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान निवासी भलस्वा (दिल्ली), शुभम, नदीम और इस्तगर तीनों निवासी जहांगीरपुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। ट्रक चालक ने दी थी चोरी की शिकायत मामले की जानकारी के अनुसार, 3 सितंबर 2025 को नरेंद्र निवासी गांव भदनवारा, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) ने थाना HSIIDC बड़ी सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 28 अगस्त 2025 को वह लुधियाना (पंजाब) से शोलापुर (महाराष्ट्र) जा रहा था। यात्रा के दौरान उसने अपना ट्रक गन्नौर बाल भवन स्कूल, NH-44 के सर्विस रोड पर खड़ा किया और सुबह करीब 6 बजे ट्रक में ही सो गया। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रक की खिड़की खोलकर कैबिन में रखे उसके दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। पुलिस ने तत्परता से की कार्रवाई थाना HSIIDC बड़ी सोनीपत में मामला दर्ज होने के बाद जांच की जिम्मेदारी सहायक उप निरीक्षक वाकिब को सौंपी गई। उन्होंने अपनी टीम के साथ तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *