दिल्ली में 10वीं के छात्र के सुसाइड मामले में गुरुवार को सेंट कोलंबा स्कूल की हेडमिस्ट्रेस, दो शिक्षकों समेत चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। चारों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दिल्ली शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच तक आरोपियों को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया गया है। वहीं, छात्र के पैरेंट्स ने गुरुवार को आरोप लगाया कि स्कूल के टीचर ने बच्चे का अपमान किया था। छात्र के पिता प्रदीप पाटिल ने बताया कि 18 नवंबर को स्कूल में स्टेज पर डांस प्रैक्टिस के दौरान उनका बेटा फिसलकर गिर गया था। पिता के अनुसार, तब एक शिक्षक ने उसे डांट दिया। बेटे के रोने पर एक अन्य शिक्षक ने कहा- रो लो जितना रोना है, मुझे फर्क नहीं पड़ता। पिता ने बताया कि घटना के समय हेडमिस्ट्रेस मौजूद थीं, पर किसी को नहीं रोका। 16 साल के छात्र ने 18 नवंबर को राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर सुसाइड कर लिया था। उसके माता-पिता ने बुधवार को प्रिंसिपल, कोऑर्डिनेटर और दो शिक्षकों पर FIR दर्ज कराई। उनका आरोप है कि स्कूल लगातार मानसिक दबाव डालता था। प्रदर्शन से जुड़ी 2 तस्वीरें… शौर्य ने सुसाइड नोट में भाई और मां से माफी मांगी पिता का ज्वेलरी का काम शौर्य का घर दिल्ली के राजेंद्र नगर में है। पिता प्रदीप पाटिल का ज्वैलरी का काम है।। वे 18 नवंबर को अपनी मां के इलाज के लिए कोल्हापुर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि बेटा रोज की तरह सुबह 7:15 बजे स्कूल गया था। दोपहर 2:45 बजे कॉल आया कि वह मेट्रो स्टेशन से गिर गया है। उसे पास के BLK अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रदीप ने कहा कि बेटा कई दिनों से शिक्षकों की शिकायत कर रहा था। वह बताता था कि क्लास में उसे बेइज्जत किया जाता है और मानसिक दबाव डाला जाता है। वे और उनकी पत्नी कई बार टीचर्स और प्रिंसिपल से मिले, लेकिन हालात नहीं बदले। टीचर ने TC देने की धमकी दी क्लासमेट ने बताया कि पिछले चार दिनों से टीचर शौर्य को TC देने की धमकी दे रहे थे और डरा रहे थे। टीचर ने उसे धक्का भी दिया था। पिता ने बताया कि बेटे की मौत के बाद प्रिंसिपल मदद की बात कह रहे थे, पर उन्होंने कहा कि उन्हें केवल अपना बेटा वापस चाहिए। ——————————— ये खबर भी पढ़ें… सुप्रीम कोर्ट बोला-दिल्ली के स्कूलों में स्पोर्ट्स फंक्शन न हों:बच्चों को गैस चैंबर में डालने के सवाल पर आदेश दिया; पॉल्यूशन पर हर महीने होगी सुनवाई दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नवंबर-दिसंबर में स्कूलों में होने वाले स्पोर्ट्स फंक्शन पर रोक लगनी चाहिए। कोर्ट ने यह आदेश सीनियर एडवोकेट अपराजिता सिंह के सवाल पर दिया।पूरी खबर पढ़ें
Related Posts
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:NCERT ने लिखा- अकबर क्रूर लेकिन सहिष्णु; NATO ने भारत को धमकी दी; CDS बोले- जंग में जीत के लिए स्वदेशी हथियार जरूरी
नमस्कार, कल की बड़ी खबरें इतिहास, जियो-पॉलिटिक्स और देश की सुरक्षा से जुड़ी रहीं। NCERT ने अपने सिलेबस में बदलाव…
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के 2 मददगार पकड़े गए:हथियार, ग्रेनेड भी बरामद; पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप, UP से एक शख्स अरेस्ट
जम्मू-कश्मीर में शोपियां के डीके पोरा इलाके में आर्मी और CRPF ने जॉइंट ऑपरेशन में आतंकियों की मदद करने वाले…
ऑपरेशन सिंदूर, आतंकी ठिकाने तबाह, सीजफायर उल्लंघन:पहलगाम हमले के बाद 19 दिनों में क्या-क्या हुआ, सिर्फ 2 मिनट में जानिए
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 टूरिस्ट की हत्या कर दी थी। महिलाओं और…